बिहार में UP के हाथरस के दूल्हे और दो दोस्तों को बनाया बंधक, VIDEO CALL पर तय हुई थी शादी

Marriage

जिसके बाद अपराधी पैसों की मांग करने लगे. बताया जा रहा है कि कुदरा की रहने वाली महिला ने एक युवती से शादी कराने को लेकर होटल से वीडियो कॉल किया था. वीडियो कॉल पर लड़की को दिखा कर यह कहा कि इसकी शादी करनी है. वहीं लड़की को देखने के बाद यूपी का लड़का शादी के लिए अपने दो दोस्तों के साथ 11 जनवरी को कैमूर पहुंच गया.

हथरस के दूल्हे और दो दोस्तों को बनाया बंधक:कैमूर आने के बाद दूल्हे और उसके दो दोस्तों को भगवानपुर थाना के बभनी गांव के जंगल में बंधक बना लिया गया. तीनों अपराधी पैसे की मांग करने लगे. पुलिस को इसकी सूचना मिली जिसके बाद तत्काल कार्रवाई की गई. वहीं रात का फायदा उठा कर अपराधी फरार हो गए लेकिन पुलिस ने दूल्हे और उसके दो दोस्तों को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने सभी अपराधियों को चिह्नित कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

वीडियो कॉल पर लड़की से कराई बात: वहीं कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि कुदरा थाना के रहने वाले एक शख्स ने यूपी के हाथरस के एक लड़के से शादी कराने की बात कही थी. जिसके बाद इस गैंग में शामिल एक महिला ने होटल से लड़की को वीडियो कॉल के माध्यम से दिखाया था. जिसके बाद लड़का अपने दो दोस्तों के साथ चार चक्का वाहन से कैमूर पहुंच गया. उसके बाद उन्हें बभनी गांव के जंगल में बंधक बना लिया गया. महिला और एक लड़की भी झांसा देने में शामिल है.

“सभी को भगवानपुर थाना के बभनी गांव के जंगल में बंधक बनाया गया था और उनसे पैसे की मांग की जा रही थी. किसी तरह इस घटना की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए यूपी के तीनों लोगो को बरामद किया गया. हालांकि रात का फायदा उठा कर सभी अपराधी भाग निकले. उन सभी अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है और जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.” -हरि मोहन शुक्ला, एसपी

Recent Posts