UPSC में 139 रैंक लाकर पटना के अमन सहगल ने लहराया परचम

Aman Sehgal upsc

पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के अगमकुआं थाना अंतर्गत दाउद बीगहा मोहल्ले के रहने वाले अमन कुमार सहगल ने लोक सेवा आयोग (UPSC) में 139 रैंक लाकर परचम लहराया। इससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। उन्हें आईएएस पद प्राप्त हुआ है। कुम्हरार दाउद बिगहा के रहने वाले अमन कुमार सहगल ने भारतीय सिविल सेवा में उत्तीर्ण कर अपने क्षेत्र का नाम तो रोशन किया ही है साथ ही बिहार का नाम भी रोशन किया है।

स्थानीय लोगों ने जमकर पटाखे छोड़े और बैंड बाजा बजवाया। साथ ही केक काटकर मिठाइयां भी बांटी। अमन सहगल के घर पर उनके संबंधी से लेकर स्थानीय तमाम लोग पहुंचकर बधाई दे रहे हैं। वहीं राजद के अनिल कुमार साधु ने भी पहुंच कर आशीर्वाद दिया।

UPSC में लहराया परचम –

उन्होंने कहा कि अमन कुमार सहगल हमारे परिवार के सदस्य हैं। भारतीय सिविल सेवा (UPSC) में आने से हम लोगों को काफी खुशी हुई है। भगवान से प्रार्थना करते हैं इसी तरह यह आगे बढ़ते रहें और देश का नाम रोशन करते रहें। वहीं अमन कुमार सहगल ने कहा कि पहली प्राथमिकता मेरी यह होगी की जो सेवा की भावना है जो हमारे लोग हैं समाज के लोग हैं सभी को उचित न्याय मिले। उन्होंने बिहार के युवा लोगों से अपील की कि आप नौकरी पर ज्यादा भरोसा मत रखें, अपना व्यवसाय और अपनी कंपनियों शुरू करें।

इकोनॉमी मजबूत करें तभी सभी का विकास होगा और सभी काम होंगे। एक सरकारी नौकरी के भरोसे भी नहीं रहना चाहिए। अमन कुमार सहगल ने अपने परिवार के बारे में कहा कि इन लोगों के सहयोग और आशीर्वाद से मैं यह मुकाम हासिल किया हूं और UPSC परीक्षा में उत्तीर्ण किया हूं। आगे समाज के तमाम लोगों का सेवा करता रहूंगा यही मेरी इच्छा है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.