UPSC 2024 Result: हरियाणा की हर्षिता गोयल बनीं देश की सेकेंड टॉपर, तीसरे अटेंप्ट में रच दिया इतिहास

20250422 17193120250422 171931

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार हरियाणा में जन्मी और गुजरात में पली-बढ़ी हर्षिता गोयल ने ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल कर एक मिसाल कायम की है।

हरियाणा में जन्म, वडोदरा में परवरिश

हर्षिता गोयल मूल रूप से हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं, लेकिन उनका बचपन और शिक्षा गुजरात के वडोदरा में हुई। उन्होंने एमएस यूनिवर्सिटी, वडोदरा से बीकॉम किया है और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) भी हैं। सिविल सेवा परीक्षा में उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन को अपना वैकल्पिक विषय चुना था।

तीसरे प्रयास में पाई सफलता

हर्षिता के लिए यह उनका तीसरा अटेंप्ट था। परीक्षा में सफलता को लेकर उन्होंने कहा, “मैं बहुत ज्यादा खुश हूं। मैंने जितना पढ़ा, पूरी मेहनत और ईमानदारी से पढ़ा।”
उन्होंने आगे बताया कि उनका कोई तय स्टडी शेड्यूल नहीं था, लेकिन रोजाना 7 से 8 घंटे की पढ़ाई करने की कोशिश करती थीं। पढ़ाई में मन न लगने पर वह ब्रेक लेकर कुछ रिफ्रेशिंग एक्टिविटी किया करती थीं।

“पापा का सपना पूरा हुआ”

हर्षिता ने बताया कि उनके परिवार में पहले कोई सिविल सर्विस में नहीं था। “मैं पहली हूं, जिसने UPSC में प्रयास किया। मेरे पापा एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं और मां हाउसवाइफ हैं। आज सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मैंने अपने पापा का सपना पूरा किया।”

पानीपत की शिवानी ने भी बढ़ाया राज्य का मान

हरियाणा के पानीपत की रहने वाली शिवानी पांचाल ने भी इस बार की UPSC परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 53 हासिल की है। वर्तमान में वह झज्जर में 2024 बैच की अंडर ट्रेनिंग HCS अधिकारी हैं।


हरियाणा की बेटियों की इस शानदार उपलब्धि ने पूरे राज्य को गर्व से भर दिया है। हर्षिता और शिवानी जैसी प्रेरणादायक कहानियां देश के युवाओं को सिविल सेवा की ओर आगे बढ़ने का हौसला देती हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp