UPSC Interview Questions: वो क्या चीज है जो जिसकी है सिर्फ वही देख सकता है और केवल एक बार देख सकता है?

UPSC headquarters 1 1024x576 1

देश की सबसे प्रतिष्टित परीक्षा यूपीएससी एग्जाम निकालना ज्यादातर युवाओं का सपना होता है. उम्मीदवार यूपीएससी की परीक्षा निकालने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा निकाल लेते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए बैठना होता है. ये इंटरव्यू का दौर उम्मीदवारों के लिए काफी नर्वस वाला पल होता है.

क्योंकि इंटरव्यू में कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब तो आसान होता है लेकिन अक्सर उम्मीदवार दे नहीं पाते. इंटरव्यू में आईक्यू लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रेजेंस ऑफ माइंड देखा जाता है. UPSC Interview में पूछे जाने वाले सवालों से मिलते-जुलते सवाल यहां दिए गए हैं. इन सवालों से आपको अंदाजा लग सकता है कि किस तरह के सवाल Interview में पूछे जा सकते हैं.

सवाल: वह कौन सा चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?

जवाब: तितली

सवाल: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?

जवाब: आइब्रो यानी भौंहे

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?

जवाब: कॉकरोच.

सवाल: इंडिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?

जवाब: मुंबई.

सवाल: पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?

जवाब: सिंथेटिक.

सवाल: रेलवे में लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब है?

उत्तर: W/L के जहां बोर्ड लगे होते हैं वहां चालक को हॉर्न बजाना पड़ता है.

सवाल: ऐसी चीज का नाम बताएं जिसकी कोई परछाई नहीं होती है?

जवाब: सड़क.

सवाल: ऐसा क्या है जो समंदर में होता है और आपके घर में रहता है?

जवाब: नमक.

सवाल: कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?

जवाब: मेंढक

सवाल: किस ग्रह के पास दो चांद हैं?

जवाब: मंगल

सवाल: रेल टिकिट में WL का क्या मतलब होता है?

जवाब: Waiting List

सवाल: पाकिस्तान कब आजाद हुआ?

जवाब: 14 अगस्त 1947। 10.

सवाल: अगर नीले समुद्र में एक लाल रंग का पत्थर डाला जाए, तो क्या होगा?

जवाब: पत्थर गीला हो जाएगा और डूब जाएगा.

सवाल: ऐसा क्या है, जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है और केवल एक बार देख सकता है?

जवाब: सोते हुए सपना

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.