Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

UPSC ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, 26 मई 2024 को होगी पीटी परीक्षा; यहां देखें पूरी डिटेल्स

ByRajkumar Raju

अक्टूबर 14, 2023
upscCla1683803245804

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने वर्ष 2024 की विभिन्न तरह की नियुक्ति परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। UPSCसिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 व आईएफएस (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) का आयोजन 26 मई 2024 को होगा। यूपीएससी की आगामी परीक्षाओं में शामिल होने को इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर परीक्षा तिथियां देख सकते हैं।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के तरफ से जो  कैलेंडर जारी किया गया है उसके अनुसार,आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच मार्च है। जबकि सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 20 सितंबर से होगी, जो पांच दिनों तक चलेगी। भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 का आयोजन 24 नवंबर से होगा। यूपीएससी ने परीक्षा के लिए 13 जनवरी, 24 फरवरी, नौ मार्च, छह जुलाई, 10 अगस्त, 19 अक्टूबर, 21 दिसंबर को रिजर्व तिथि के रूप में रखा गया है। कोई परीक्षा रद्द होती है तो वह रिजर्व तिथि को होगी।

इसके साथ ही इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (पीटी) 2024 का आयोजन 18 फरवरी को और संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा 2024 का आयोजन 18 फरवरी को होगा।यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स और एनडीए, सीडीएस के अलावा और भी कई परक्षाओं की तिथियां जारी की गई हैं। इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 18 फरवरी 2024 को होगी। वहीं सीआईएसएफ एसी (EXE) एलडीसीई 2024 का आयोजन 10 मार्च 2024 को और आईईएस, आईएसएस का आयोजन 21 जून 2024 को किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *