Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Urfi Javed ने पहनी धागों से बनी ड्रेस, यूजर्स बोले- ‘मैडम डायपर नीचे पहनते हैं…’

BySumit ZaaDav

नवम्बर 11, 2023
GridArt 20231111 121349122

उर्फी जावेद हमेशा अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी वह मुंह पर मास्क लगाकर आ जाती हैं तो कभी ब्लेड, जंजीर और चांदी वर्क लगाकर आ जाती हैं। वह अपने हर लुक से सुर्खियां बटोरती हैं। अगली बार वह क्या पहनकर आने वाली हैं, कोई इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकता है। उन्होंने हर बार अपने आउटफिट से चौंकाया है। अब हाल ही में एकबार फिर उर्फी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस दौरान वह व्हाइट कलर की अतरंगी सी ड्रेस (Urfi Javed New Look) पहनकर पहुंच गईं। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

उर्फी ने जमकर दिए पोज

उर्फी को जब भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो पैपराजी ने जमकर उनकी तस्वीरें क्लिक की हैं। वहीं उर्फी ने भी पैपराजी को निराश नहीं किया और जमकर पोज दिए हैं। उर्फी ने हर एंगल से तस्वीरें क्लिक कराई हैं। ये नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिनपर लोगों के अजब-गजब कमेंट्स भी आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/viralbhayani/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e93cd8d9-8ae8-4458-9387-a6ab51336dc7&ig_mid=84FC45CC-1061-44C1-8C27-750F933EE9D7

लोगों ने जमकर किया ट्रोल

उर्फी जावेद व्हाइट कलर का यूनिक आउटफिट पहना हुआ था। उर्फी जावेद ने अपने ड्रेस मिलती-जुलती कैप भी पहनी हुई थी। उर्फी जावेद को लेकर एक यूजर ने लिखा है, ‘डायपर नीचे पहनते हैं मैडम, आपने ऊपर पहन लिया।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘इसको जेल में रखना चाहिए था।’ उर्फी जावेद को लेकर एक यूजर ने लिखा है, ‘इसको क्या बीमारी है।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘बेहूदा महिला।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘पागल लड़की।’

https://www.instagram.com/urf7i/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f847a38f-12c6-4c55-b1cc-1c3cb811d959&ig_mid=5FCA6023-5110-47A9-8665-18D94EFFC9B8

फेक वीडियो आया था सामने

बता दें कि उर्फी हमेशा अपने आउटफिट को लेकर ट्रोल होती रहती हैं। हालांकि उर्फी को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। बता दें कि हाल ही में उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें दो महिलाएं पुलिस की वर्दी पहन उर्फी को अरेस्ट करती हुईं दिखाई दे रही थीं। उर्फी जावेद का ये वीडियो पूरी तरह से फेक था, जो सिर्फ एक ब्रांड के लिए पब्लिकसिटी स्टेंट था।

https://www.instagram.com/urf7i/?utm_source=ig_embed&ig_rid=60f34c83-c4f3-45ef-b87f-ec20ffcc4928&ig_mid=D2ED1D1A-746B-4324-8214-D96939F05E70

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *