Entertainment

India Vs Pak Match देखने पहुंची Urvashi Rautela का 24 कैरेट रियल गोल्ड Iphone हुआ चोरी, ट्रोलर बोले ‘और मिलने जाओ ऋषभ भाई से’

सोशल मीडिया से अभी एक बड़ी कहबर सामने आई है। पॉपुलर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अब एक पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी दी है कि उनका भारी नुक्सान हो गया है। साथ ही एक्ट्रेस ने अब लोगों से मदद की गुहार भी लगाई है। दरअसल, अब उर्वशी रौतेला का 24 कैरेट रियल गोल्ड iPhone चोरी हो गया है। वो बीते दिन इंडिया-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंची थी। बस वहीं से उनका फोन लापता हो गया।

गुम हुआ उर्वशी का iPhone

अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस के साथ ये जानकारी शेयर की हैं। उन्होंने अपने हालिया पोस्ट में लिखा, ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में मेरा 24 कैरेट असली सोने का iPhone खो गया! अगर किसी को यह मिले तो प्लीज मदद करें। जल्द से जल्द मुझसे कांटेक्ट करें! #LostPhone #AhmedabadStadium #HelpNeeded #indvspak किसी ऐसे व्यक्ति को टैग करें जो मदद कर सके।’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने इस पोस्ट में मोदी स्टेडियम और अहमदाबाद पुलिस को भी टैग किया है।

https://www.instagram.com/urvashirautela/?utm_source=ig_embed&ig_rid=90d481fd-cc63-4cd1-9a18-000044c1d689&ig_mid=304C4B62-2F96-44A5-93A0-8DAB0E4DDE6C

यूजर्स ने लिए उर्वशी के मजे

जहां एक तरफ एक्ट्रेस परेशानी में हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन कुछ ऐसे हैं जिन्हें देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। अब एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर ट्रोलर्स एक्टिव हो गए हैं। एक यूज़र ने इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, ‘मेरे पास नहीं दूंगा।’ एक ने कहा, ‘और मिलने जाओ ऋषभ भाई से।’ एक यूज़र बोला, ‘अटेंशन सीकर।’ तो किसी ने ऋषभ पंत को टैग करते हुए लिखा भाई कहा हो। अब ज़्यादातर लोग उर्वशी को ऋषभ पंत के नाम से छेड़ते हुए नज़र आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/urvashirautela/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e5add560-1231-4932-bd31-b5597c92da53&ig_mid=F2A3B8FD-C4DF-4AB1-9E8C-70472B3245DA

इंटरनेट पर उड़ा मज़ाक

कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो इसे उर्वशी का पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। कुछ मज़ाक में मूड में कमेंट कर रहे हैं, ‘खत्म…बाय-बाय…टाटा…अलविदा…गया।’ अब ऐसी ही रिएक्शन इंटरनेट पर देखने को मिल रहे हैं। बता दें, भले ही यूजर्स को ये सब मज़ाक लग रहा हैं लेकिन इस फोन की वजह से उर्वशी बड़ी मुश्किल में फंस सकती हैं। उन्हें नुकसान तो होगा ही। साथ ही उनका पर्सनल डाटा लीक होने के भी चान्सेस हैं। अब देखना होगा कि क्या एक्ट्रेस को उनका iPhone मिलता है या नहीं।