राजधानी पटना के लोगों के लिए यह काफी काम की खबर है। अब जीपीओ और डाकबंगला चौराहे से ऑटो पटना जंक्शन नहीं जाएंगे। इसको लेकर नया ट्रैफिक रूट जारी कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि जीपीओ के पास बने मल्टी मॉडल पार्किंग हब, टाटा पार्किंग व बुद्धा स्मृति पार्किंग का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए प्लान बना लिये गये हैं, जिससे लोगों को अपनी गाड़ियों की पार्किंग को लेकर भी समस्या नहीं होगी। इसको लेकर नए ट्रैफिक रूट भी लागू किये जा रहे हैं।
वहीं, अब गोरियाटोली से पटना जंक्शन की ओर बस नहीं जायेगी। ये बसें गोरियाटोली से दायें एग्जीबिशन रोड चौराहा होते हुए डाकबंगला चौराहे से जंक्शन जायेगी। इसके बाद सवारियों को उतार कर सीधे गोरियाटोली की ओर से निकल जायेंगी। इसके साथ ही जीपीओ से पटना जंक्शन की तरफ ऑटो के जाने पर रोक जारी रहेगी।
इसके अलावा जीपीओ से ऑटो आर ब्लॉक, फुलवारीशरीफ व दानापुर जायेंगे। दूसरी ओर डाकबंगला चौराहे से ऑटो पटना जंक्शन की ओर नहीं जायेंगे। ये ऑटो डाकबंगला से बुद्धमार्ग होते हुए जीपीओ मल्टी मॉडल हब में या बुद्ध स्मृति पार्किंग में आयेंगे।
इधर, जीपीओ मल्टी मॉडल हब के ग्राउंड फ्लोर में नगर बस, पहले तल्ले पर ऑटो और दूसरे व तीसरे तल्ले पर निजी वाहनों की पार्किंग होगी। इसके बाद मॉडल हब से बन रहे अंडरपास से लोग महावीर मंदिर तक जायेंगे।