नई दिल्ली। आईफोन 16 के बाद एप्पल यूजर के लिए आईओएस 18.1 अपडेट भी रोल आउट कर दिया था, लेकिन नए अपडेट के बाद आईफोन 16 की बैट्री में दिक्कत आ रही है। यूजर्स ने शिकायत की कि आईओएस 18 रिलीज होने के बाद बैट्री खत्म होने की शिकायत आ रही है। आईफोन 16 प्रो मैक्स को 50 से 60 फीसदी ही रन टाइम मिल रहा है। वही कुछ यूजर्स सेटिंग्स को न्यूनतम कर दिया और 4जी पर भी लॉक कर दिया लेकिन फिर भी वह परेशान हैं। अभी कंपनी की ओर से इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है।
आईफोन 16 की बैट्री से यूजर हो रहे परेशान
- Homepage
- Technology
- Gadgets
- आईफोन 16 की बैट्री से यूजर हो रहे परेशान


Related Post
Recent Posts