स्टेट बैंक आफ इंडिया ने ऑफिसर्स के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत देशभर में प्रॉबेशनरी ऑफिसर के 2000 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवार SBI की ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अब 3 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 41 हजार 490 रुपए से लेकर 63 हजार 840 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
योग्यता
एसबीआई में निकली बंपर वैकेंसी के लिए ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
सिलेक्शन प्रोसेस
भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। फिर मेरिट के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि फाइनल पोस्टिंग से पहले उम्मीदवारों के डॉक्युमेंट वेरिफाई किए जाएंगे। पात्र उम्मीदवारों को ही पोस्टिंग मिल सकेगी।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 साल और अधिक से अधिक 28 साल होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।
ऐसे करें अप्लाई
- एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- होमपेज पर करियर सेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें।
- SBI recruitment 2023 पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन पर जाएं।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आगे की जरूरत के लिए कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रखें।