Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वैशाली एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग, ट्रेन से कूदकर लोगों ने बचाई जान

ByKumar Aditya

नवम्बर 16, 2023
GridArt 20231116 121006615 scaled

उत्तर प्रदेश के इटावा के नजदीक वैशाली एक्सप्रेस की एक कोच में आग लग गई। आग लगने के बाद यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। बता दें कि यह ट्रेन सुबह के वक्त दिल्ली से सहरसा के लिए रवाना हुई थी। इस बाबत डिप्टी सीएमओ श्रीनिवास यादव ने कहा कि दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस के बाथरूम में आग लगी। बोगी में कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है और आग लगने के कारणों का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि गाड़ी को स्टेशन पर पहुंचा दिया गया है और घटनास्थल पर मौके पर एंबुलेंस पहुंच गई है। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग

वहीं ट्रेन में आग लगने की घटना पर SP ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने कहा, “दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस की S6 कोच में आग लगी। रेस्क्यू टीम तत्काम मौके पर पहुंच गई और इस घटना में अबतक कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि समय रहते लोग ट्रेन से उतार दिए गए थे। हालांकि ट्रेन कुछ मिनटों तक वहां रूकी रही और आग लगने की वजह अबतक सामने नहीं आ पाई है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रेन को स्टेशन पर पहुंचा दिया गया है। हालांकि एक से दो यात्रियों को धुआं लगने के कारण अस्पताल भिजवा दिया गया है।

दरभंगा जाने वाली ट्रेन में लगी थी आग

इससे पहले बुधवार की शाम दरभंगा जा रही ट्रेन की तीन बोगियों में आग लग गई थी। यह आग स्लीपर कोच में और दो जनरल बोगियों में लगी थी। जानकारी के मुताबिक इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित थे। आग पर काबू पाने के लिए ट्रेन की तीनों बोगियों को ट्रेन से अलग कर दिया गया। इसके बाद आग  पर काबू पाया गया। बता दें कि काफी देर ट्रेन रूकने के बाद यात्रियों को अन्य कोचों में बिठाकर रवाना किया गया। जानकारी के मुताबिक इन तीन कोचों में 500 से अधिक यात्री सवार थे। यात्रियों का कहना था कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। हालांकि रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि आग के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *