Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Vaishali Murder: ‘घटना को खत्म नहीं किया जा सकता, लेकिन त्वरित कार्रवाई हो सकती है’.. पुलिसकर्मी की हत्या पर अशोक चौधरी

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 16, 2023
GridArt 20231016 183118487

बिहार के वैशाली में पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कार्रवाई का भरोसा दिया. इस दौरान उन्होंने भाजपा के बयानों का जवाब देते हुए कहा कि घटना को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सकता है, लेकिन कार्रवाई की जा सकती है. अशोक चौधरी ने मीडिया को आश्वासत किया सरकार किसी भी तरह से अपराधियों को संरक्षण और बचाने का काम नहीं कर रही है।

“ये नहीं कहा जा सकता है कि घटना को पूरी तरह खत्म कर देंगे. घटना हुई है तो इसपर कार्रवाई होगी. सरकार न किसी को राजनीतिक संरक्षण देती है और न ही उसे बचाने का काम करती है. घटना पर सरकार कार्रवाई करेगी. ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. ये हमारा कमेंटमेंट है. भाजपा कह रही है कि राजद के साथ जाने पर अपराध हो रहा है तो जब भाजपा साथ थी उस समय अपराध नहीं होता था. मेरे पास लिस्ट है, कहिए तो निकाल देते हैं. ये सब बेकार की बात है.”-अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री

बिहार में बढ़ गया है अपराध? मंत्री ने भाजपा के बयान पर भी पलटवार किया. दरअसल, भाजपा का आरोप है कि नीतीश कुमार जब से लालू यादव के साथ गए हैं, तब से बिहार में अपराध बढ़ गया है. इसको लेकर अशोक चौधरी ने कहा कि ‘जब नीतीश कुमार भाजपा के साथ थे तो क्या उस समय घटना नहीं होती थी. कहिए तो लिस्ट निकाल देते हैं. उस समय राजद के लोग यही बात कहते थे. ये सब बेकार की बात है’

‘वैशाली में में हत्याः सोमवार को वैशाली में अपराधियों ने पुलिस कर्मी के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी है. एक पुलिसकर्मी घायल है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पुलिस जिले के सराय थानाक्षेत्र के पास बैंक के पास गश्ती कर रही थी. बैंक के पास तीन बाइक सवार मौजूद थे, जिससे पुलिस ने पूछताछ की तो बाइक सवार भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने एक को पकड़ लिया तो अन्य ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी अमिताभ कुमार की मौत हो गई.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *