बिहार के वैशाली जिले के औधोगिक क्षेत्र थाना की पुलिस ने एक व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में दो अपराधी को मोबाइल एवं अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी वैशाली एसपी हर किशोर राय ने मीडिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। एसपी ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र अन्तर्गत के एक व्यवसायी करण कुमार पिता सुबोध सिंह को फोन कॉल के माध्यम से 10 लाख रूपये रंगदारी की मांग की गई थी एवं रंगदारी न मिलने पर हत्या करने की धमकी दी गई थी। उक्त मामले कि सुचना प्राप्त होते ही औद्योगिक क्षेत्र थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वैशाली के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें औद्योगिक क्षेत्र थानाध्यक्ष एवं जिला आसूचना इकाई टीम को शामिल किया गया था। उक्त गठित टीम के द्वारा मानवीय आसूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर रंगदारी मांगने वाले दो अपराधकर्मी आदित्य कुमार एवं संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने पूछ-ताछ में बताया कि एक ट्रक ड्राइवर की मोबाइल चोरी कर उसके सिमकार्ड को अपने फोन में लगा कर कॉल कर उक्त व्यवसायी से रंगदारी की मांग की गई थी।
रंगदारी मांगने में प्रयुक्त दोनों मोबाइल को बरामद कर लिया गया है एवं घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार किए गए अपराधी बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर निवासी स्वर्गीय संजय सिंह के पुत्र आदित्य कुमार एवं भगवान लाल सिंह के पुत्र संजय सिंह बताया गया है। घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल एवं ट्रक ड्राइवर का चोरी गया एक फोन बरामद किया गया है।