VaishaliBihar

वैशाली एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, काजीपुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार शुक्ला को किया सस्पेंड, लूट के 10 घंटे बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का आरोप

Google news

जिले के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने संदिग्ध आचरण वाले काजीपुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार शुक्ला को निलंबित कर दिया है। लूट की घटना कारित होने के 10 घण्टे बाद भी थाना अध्यक्ष अशुतोष कुमार शुक्ला के द्वारा प्राथमिकी दर्ज उनके द्वारा नहीं की गई थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है।

विदित हो कि बीते दिनांक-31 मई को काजीपुर थाना क्षेत्र के एकारा ओवरब्रिज पर समय करीब 08:30 बजे संध्या में मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा शाखा प्रबंधक से मारपीट कर 10,000 रूपया नगद, 01 मोबाईल एवं पर्स लूट लेने की घटना प्रतिवेदित हुई थी।

इस घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष काजीपुर को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु अनुरोध किया गया। लेकिन थानध्यक्ष काजीपुर के द्वारा दिनांक-01 मार्च को समय 09:00 बजे पूर्वाहन तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।

इस संबंध में वैशाली पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि लूट जैसी गंभीर घटना को नजरअंदाज करते हुए प्राथमिकी दर्ज न करना इनके कर्त्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही और मनमानेपन स्वेच्छाचारिता एवं संदिग्ध आचरण को परिलक्षित करता है। इसलिए अशुतोष कुमार शुक्ला थानाध्यक्ष काजीपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। वही काजीपुर थाना के नए थाना अध्यक्ष परिवीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक संजीत कुमार गुप्ता बनाए गए हैं।

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण