Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

टाटा-पटना के बीच इस दिन से दौड़ सकती है वंदे भारत एक्सप्रेस, 6.30 घंटे में सफर होगा पूरा

ByLuv Kush

अगस्त 11, 2024
Vande Bharat

टाटानगर स्टेशन के 15 अगस्त को पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत करने की तैयारी चल रही है। यह ट्रेन टाटा से पटना की दूरी मात्र 6.30 घंटे में ही तय करेगी। वर्तमान की बात करें तो 11 घंटे तक का समय लगता है। कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी पूरी हो गयी है।अपरिहार्य कारणों से शनिवार को ट्रायल रन शुरू नहीं हो सका है। अब रविवार या सोमवार से ट्रायल रन शुरू हो सकता है।

दरअसल, जमशेदपुर-टाटानगर से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 15 अगस्त से चलाने की तैयारी है। इसके लिए शनिवार को ट्रायल रन होना था, लेकिन कुछ कारणों से नहीं हो पाया। अब रविवार या सोमवार को ट्रायल रन हो सकता है। वाशिंग लाइन नंबर एक में ट्रैक्शन तार लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। यात्री 6.30 घंटे में सफर पूरा कर सकेंगे। हालांकि अब तक रेलवे की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गयी है।

वहीं, टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक पहले से ही चक्रधरपुर आ गया था। अब रैक को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर लाया जायेगा, जिसके बाद इसका ट्रायल रन किया जायेगा। इस दौरान यह देखा जायेगा कि रेलवे लाइन ठीक है या नहीं और गति को बरकरार रखा जा सकेगा या नहीं। रेलवे की सुरक्षा और यात्रियों की सुविधाओं की भी जांच की जायेगी।

सुरक्षा के सारे मानकों पर खरा उतरने के बाद ही इसका परिचालन शुरू किया जायेगा। इस बीच कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी पूरी हो गयी है। पहले हटिया में कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गयी। वहां से ट्रेनिंग लेकर आने के बाद मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से यहां ट्रेनिंग दी गयी है। जानकारी के मुताबिक, टाटा से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन का सफर करीब 6:30 घंटे का होगा, जो अभी 10 से 11 घंटे का है।