सीतामढ़ी से अयोध्या के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, राम मंदिर उद्घाटन से पहले हो सकता है शुभारंभ
जनवरी महीने में अयोध्या में बंद रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होना है और उससे पहले बिहार के सीतामढ़ी अर्थात मां जानकी की धरती से प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अर्थात अयोध्या के बीच साधारण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इसको लेकर भारतीय रेल द्वारा सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है. सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे.
ताजा अपडेट के अनुसार कहा जा रहा है कि साधारण वंदे भारत एक्सप्रेस एमपी Rack इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई से पटना के रास्ते दरभंगा और उसके बाद सीतामढ़ी पहुंच चुकी है. रेलवे अधिकारियों का यह भी कहना है कि इसी महीने सीतामढ़ी से दीघा ब्रिज होते हुए पाटलिपुत्र जंक्शन के रास्ते अयोध्या तक इस ट्रेन का ट्रायल रन होगा. दो-तीन ट्रायल रन के बाद परिचालन के लिए इस ट्रेन को फिट घोषित कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं जनवरी महीने में ही न्यूज जलपाईगुरु से पटना के बीच भी बंदे भारत एक्सप्रेस चलने की तैयारी है.
बताते चले कि बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन की पूरी मॉनिटरिंग प्रधानमंत्री कार्यालय से होती है इसलिए रेलवे का कोई अधिकारी परिचालन को लेकर बोलने को कुछ भी तैयार नहीं है. वर्तमान समय में वंदे भारत की तीन क्रांतिकारी बनाई गई है. पहले वंदे भारत सरकार दूसरा वंदे भारत स्लीपर और तीसरा वंदे भारत जनरल कोच वाली अमृत भारत ट्रेन बनाई गई है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.