15 सितंबर को पहली बार भागलपुर से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी जोरशोर से शुरू हो गई है। रैक को रखने और मेंटेनेंस करने के लिए जरूरी संसाधनों को तैयार किया जा रहा है। उम्मीद है कि 14 सितंबर तक इस ट्रेन की रैक भी भागलपुर आ जाएगी। यह ट्रेन भागलपुर से हावड़ा हसडीहा दुमका होकर चलेगी। 15 सितंबर को इसके उद्घाटन स्पेशल के रूप में चलने की संभावना है।
हालांकि डिवीजन मुख्यालय को रेलवे बोर्ड से अभी इसके लिए अधिकारिक पत्र नहीं मिला है। लेकिन बताया जा रहा है कि अगले एक-दो दिनों में उद्घाटन और इस ट्रेन की नियमित सेवा की औपचारिक तिथि भी रेलवे बोर्ड से आ जाएगी। इस बीच में इस ट्रेन के परिचालन के लिए अन्य तैयारियां की जा रही है।भागलपुर-हावड़ा के अलावा गोड्डा-दुमका-रांची और देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस भी एक साथ शुरू होगी। मालदा रेल मंडल के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के 11 वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करेंगे। इसमें एक वंदे भारत एक्सप्रेस भागलपुर-हावड़ा के बीच भी होगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी और इस ट्रेन में 20 कोच होगी। दिन के 3.20 में यह ट्रेन भागलपुर से खुलेगी और 9.20 बजे हावड़ा पहुंचा देगी।
मालदा के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि अभी तैयारी करने को कहा गया है। उम्मीद है जल्द ही उदघाटन और रेगुलर रन के लिए पत्र आ जाएगा। अभी रैक को रखने, मेंटेनेंस करने आदि की तैयारी की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी 15 सितंबर को बैद्यनाथधाम से काशी विश्वनाथ के साथ-साथ भागलपुर- हावड़ा वंदे भारत को हरी झंडी दिखायेंगे. रेल मंत्री ने भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत मेरे संसदीय क्षेत्र में हंसडीहा व नोनीहाट जैसे स्टेशन पर भी स्टॉपेज दिया है. दुमका-रांची वंदे भारत को विस्तार करते हुए गोड्डा से चलाने की तैयारी चल रही है. इसलिए 15 सितंबर को इस ट्रेन का परिचालन नहीं हो पायेगा. जल्द ही गोड्डा-रांची वंदे भारत के परिचालन की घोषणा होगी. संताल परगना के लिए वंदे भारत ट्रेन तेजी से आर्थिक विकास लायेगी.
डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा
वंदे भारत वैद्यनाथधाम से विश्वनाथधाम को चलेगी
15 सितंबर को जिन 11 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत प्रधानमंत्री करने जा रहे हैं उसमें एक वाराणसी-देवघर-वाराणसी वंदे भारत भी है। देवघर से यह ट्रेन दिन के 3.15 बजे खुलेगी और झाझा, नवादा, गया होते हुए रात के 10.20 बजे वाराणसी पहुंचा देगी। दूसरी ओर गोड्डा रांची वंदे भारत हसडीहा, दुमका, बासुकीनाथ, देवघर, जसीडीह, मधुपुर होते हुए रांची जाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.