पटना से कटिहार और किशनगंज होकर न्यू जलपाईगुड़ी तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
बिहार को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। जल्द ही इसका परिचालन भी शुरू कर दिया जाएगा। यह वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच दौड़ेगी। सीमांचल क्षेत्र के लोगों को इसका ज्यादा फायदा होगा। कटिहार और किशनगंज में भी इस वंदे भारत ट्रेन का ठहराव होगा। रेलवे ने इसके लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। अब जल्द ही नई वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन की तारीख जारी कर दी जाएगी।
दरअसल, कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम जी प्रशांत कुमार ने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन प्रस्तावित है। इसको लेकर तारीख का नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं हुआ है। पता चला है कि एनजेपी-पटना के बीच मात्र दो जगह किशनगंज और कटिहार में इसका ठहराव होगा।
बताया जाता है कि, नई वंदे भारत ट्रेन 471 किलोमीटर की दूरी 9 घंटे में तय करेगी। एनजेपी से सुबह 6 बजे चलकर 7 बजे किशनगंज 8.30 बजे कटिहार पहुंचेगी। पटना दोपहर बाद एक बजे पहुंचेगी। पटना से वापसी में यह ट्रेन दोपहर बाद तीन बजे चलेगी। वापसी में शाम 7.30 बजे कटिहार और 8.49 बजे किशनगंज पर ठहराव होगा। इस वंदे भारत ट्रेन का सिलीगुड़ी पहुंचने का समय रात 10 बजे होगा। वहीं, एनजेपी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को सप्ताह में छह दिन ही चलाया जाएगा। यह ट्रेन मंगलवार को नहीं चलेगी।
आपको बताते चलें कि, इस ट्रेन के परिचालन से सीमांचल क्षेत्र के चारों जिलों (अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज) के यात्रियों के लिए यह बड़ी सुविधा होगी। हालांकि, फिलहाल इस ट्रेन का ठहराव नवगछिया, बेगूसराय या बरौनी जैसे महत्पूर्ण स्टेशनों पर प्रस्तावित नहीं है। न्यू जलपाईगुड़ी से आते समय वंदे भारत ट्रेन कटिहार के बाद सीधे पटना में ही रुकेगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.