अचानक रोकनी पड़ी वंदे भारत ट्रेन,ट्रैक पर फंस गया ट्रैक्टर; जानिए फिर क्या हुआ

IMG 2560IMG 2560

बिहार के गया में एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। यहां गया-पटना रेलखंड पर रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर फंसने के कारण पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस को रोकना पड़ा है।

जानकारी के अनुसार 45 मिनट तक ट्रेन रुकी रही, जिस वजह से वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। हालांकि, इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ की कार्रवाई के बाद ऑपरेशन संचालित हुआ।

वहीं, इस रूट पर ट्रेन के गुजरने से पहले ही यहां रेलवे फाटक पर एक ट्रैक्टर फंस गया। ट्रैक्टर पर सीमेंट की बोरी लदी हुई थी। ऐसे में वंदे भारत ट्रेन के गुजरने के कुछ मिनटों पहले फाटक बंद होने ही वाला था। ट्रैक्टर और दूसरी गाड़ियां गुजर ही रही थी, तभी गया पटना रेलखंड पर स्थित 63/बी समपार फाटक के रेलवे पटरी पर ट्रैक्टर फंस गया। इस दौरान रांची पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को सूचना मिलने पर गया रेलवे स्टेशन पर तत्काल रोका गया।

वहीं, रेलवे फाटक पर ट्रैक्टर के फंसे होने की सूचना रेलवे फाटक कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन को दी, जिसके तुरंत बाद रेलवे प्रशासन और आरपीएफ के अधिकारी और पुलिस जवान मौके पर पहुंचकर दानापुर और डीडीयू मंडल के सिक्योरिटी कंट्रोल को इसकी सूचना दी।

इधर, इस पूरे मामले में जहानाबाद आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन प्रसाद यादव ने बताया कि फाटक पर ट्रैक्टर फंसने के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर का डाला छोड़कर इंजन लेकर फरार हो गया था। हालांकि इस दौरान ड्यूटी पर तैनात फाटक के गेटमैन ने ट्रैक्टर का नंबर नोट कर लिया है। उन्होंने बताया की कार्रवाई की जा रही है. ट्रॉली जप्त कर ली गई है और नंबर के आधार पर केस भी दर्ज कर लिया गया है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp