भागलपुर के गुरुद्वारा परिसर में मनाया गया वीर बाल दिवस, पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन भी मौजूद
26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है आज के ही दिन गोविंद सिंह जी के छोटे दो पुत्र भाई जोरावर सिंह, भाई फतेह सिंह धर्म की रक्षा के लिए उन्हें सरहिंद जहां आज फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा स्थित है वहीं उन्हें दीवारों के बीच चुनवाया गया था और उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी.
भागलपुर के गुरुद्वारा परिसर में सुबह 9:00 बजे से श्री जपजी साहिब का पाठ करके विशेष दीवान का आयोजन किया गया एवं प्रभात फेरी भी निकाली गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर वीर बाल दिवस पूरे भारतवर्ष में मने इस उपलक्ष पर भारतीय जनता पार्टी के भागलपुर टीम एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, एमएलसी एनके यादव, कहलगांव विधायक पवन यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह एवं भागलपुर भाजपा परिवार सम्मिलित था.
इसके उपरांत गुरुद्वारा परिसर में गुरुवाणी का कीर्तन एवं गुरु का अटूट लंगर वितरित हुआ गुरु की जीवनी पर एवं साहिबजादे के बलिदान पर प्रकाश डाला गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सरदार तजेंद्र सिंह, सचिव सरदार बलबीर सिंह, संरक्षक खेमचंद बच्चानी, कोषाध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह, जसपाल सिंह, चरणजीत सिंह, रमेश सूरी, आदि ने सहयोग किया उपयुक्त जानकारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मीडिया प्रभारी सरदार हर्षप्रीत सिंह ने दी.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.