Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वीरपुर से बिहपुर NH-106:बनवारी व हरिया के पास बनेगा टोल प्लाजा

Screenshot 20231104 132133 Chrome

एनएच-106: बिहपुर में बनवारी व हरिया के पास बनेगा टोल प्लाजा

भागलपुर | वीरपुर से बिहपुर के बीच एनएच 106 का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस मार्ग पर बिहपुर में बनवारी व हरिया के पास टोल प्लाजा का बनेगा। जिसकी मंजूरी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से दे दी गयी है। भूस्वामियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए दी गई 21 दिनों का दिया गया था। मंत्रालय के पास पहुंची आपत्तियों को अस्वीकृत कर दिया है । बिहपुर प्रखंड के किशुनपुर बनवारी व हरियो के आधा दर्जन भूस्वामियों की निजी भीठ-2 की 0.4643 हेक्टेयर जमीन ली जायेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *