प्रयागराज। छत्तीसगढ़ के कोरबा से महाकुम्भ आ रहे श्रद्धालुओं के वाहन की प्रयागराज के मनु का पूरा गांव के सामने बस से सीधी टक्कर हो गई। शुक्रवार रात हुए इस हादसे में वाहन सवार सभी 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 20 लोग घायल हो गए।
छत्तीसगढ़ के कोरबा से 10 लोग एक वाहन में सवार होकर शुक्रवार को प्रयागराज महाकुम्भ मेला के लिए निकले थे। वो लोग रात करीब एक बजे मिर्जापुर से आगे प्रयागराज जिले के मेजा थानांतर्गत मनु का पूरा गांव के सामने पहुंचे थे कि सामने से आ रही बस से उनका वाहन टकरा गया। पुलिस ने क्रेन मंगाकर क्षतिग्रस्त वाहन में फंसे लोगों को निकलवाया गया, लेकिन सभी की मौत हो चुकी थी। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बस में सवार 20 घायल श्रद्धालुओं को तत्काल सीएचसी रामनगर भेजवाया। सीएचसी रामनगर से इलाज के बाद दो रोडवेज बस मुहैया कराकर सभी श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य की ओर भेज दिया।