वाहन मालिक हो जाएं सावधान : जल्द से जल्द भरे बकाया चालान ; वरना ट्रैफिक विभाग द्वारा भेजा जाएगा नोटिस

Bgp newsss

भागलपुर : बड़े महानगर के तर्ज पर भागलपुर में भी ट्रैफिक ई-चालान नियम को पिछले 8 माह पूर्व लागू कर दिया गया है। लेकिन ई चालान जुर्माना को भरने के लिए भागलपुर में कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण वाहन मलिक एवं चालकों को जुर्माना भरने के लिए इधर से उधर भटकना पड़ता है। कभी वाहन मालिकों को कंप्यूटर कैफे जाना पड़ता है। तो कभी ट्रैफिक ऑफिस इसके बावजूद भी वहा पर जुर्माना नहीं भर पाते हैं।

कई ऐसे भी वाहन मालिक हैं जिनका 6 बार से ज्यादा जुर्माना लग गया है। लेकिन वाहन मलिक जुर्माना अभी तक नहीं भर पाए हैं। इस पूरे समस्या को लेकर जब यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह से पूछा गया तो उनके पास भी कोई ठोस जवाब नहीं था। उनका कहना था कि यह समस्या के लिए हम लोगों के द्वारा मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है। लेकिन मुख्यालय के द्वारा भी कोई ठोस पहल अभी तक नहीं निकाला गया है।

ट्रैफिक डीएसपी ने साफ शब्दों में यह भी का दिया कि यदि वाहन मालिक जुर्माना नहीं भर पाए हैं। तो वह जल्द से जल्द जुर्माना राशि का भुगतान कर दें। नहीं तो आपके घरों पर जुर्माना से संबंधित नोटिस भेजा जाएगा।

अब देखने वाली बात यह होगी कि जब जुर्माना की राशि भरने के लिए ट्रैफिक विभाग के पास कोई जगह नहीं है तो क्या जुर्माना की राशि भरने के लिए शहर वासी कंप्यूटर कैफे पर ही निर्भर रहेंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.