Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विक्रमशिला पुल पर दिन भर रुक-रुककर चलते रहे वाहन

ByKumar Aditya

नवम्बर 5, 2024
Vikramshila setu ganga scaled

भागलपुर। शहरी क्षेत्रों में सोमवार को भी दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। गंगा स्नान के लिए छठ व्रतियों के उमड़ने से कई इलाकों में जाम लगता रहा। बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप दोपहर में तीस मिनट तक जाम लगा रहा। तिलकामांझी कटहलबाड़ी चौक पर भी लोगों को एक घंटे तक जाम का सामना करना पड़ा। लोगों को तिलकामांझी चौक से मनाली चौक पहुंचने बीस से तीस मिनट का समय लग रहा था।

इधर ततारपुर से स्टेशन तक सड़क पर दिन में कई बार जाम लगा। बरारी गंगा घाट पर पिछले दो दिनों से स्नान करने के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण विक्रमशिला सेतु पर दिन भर रुक-रुककर वाहन चलते रहे। जिला प्रशासन ने सुबह पांच बजे से दोपहर बाद तक बड़े और भारी वाहनों के लिए नो इंट्री लगा रखा है। यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि छठ व्रतियों की संख्या अधिक होने के कारण जाम लग रहा है।