BPL Ration Card के जरिए राशन लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर आ रही है। उपभोक्ताओं को अपना BPL राशन कार्ड जारी रखने के लिए ई-केवाईसी करानी होगी. अब तक प्रखंड क्षेत्र के कई लाभुकों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है. सरकार की ओर से यह ई-केवाईसी करीब आठ साल बाद आयोजित की जा रही है.
राशन कार्डधारी परिवारों के हर सदस्य की ई-केवाईसी की जा रही है, लेकिन कई लोग अभी भी इसे हल्के में ले रहे हैं. इस पर विभाग सख्त रुख अपना रहा है.
राशन कार्ड ब्लॉक हो जायेगा
यदि राशन कार्ड धारक ई-केवाईसी नहीं करवाता है तो उसका राशन कार्ड अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को राशन लेने में परेशानी हो सकती है. बताया गया कि ऐसे कई लोग हैं जिनका आधार अपडेट नहीं है, इसलिए उनका ई-केवाईसी नहीं हो पा रहा है.
इधर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मंजीत महेश्वरी ने कहा कि जो लाभुक अब तक ई-केवाईसी नहीं करा पाये हैं, उन्हें जल्द ई-केवाईसी कराने का निर्देश दिया गया है. ई-केवाईसी नहीं कराने वाले लाभुकों का राशन कार्ड बंद कर दिया जायेगा.