पेट के कैंसर के कारण दिग्गज अभिनेता जूनियर महमूद का निधन, ऐसे पता लगाएं ट्यूमर

08 12 2023 junior mehmood death 23599519

हाथी मेरे साथी, मेरा नाम जोकर और कारवां जैसी मशहूर फिल्मों में काम कर चुके और जितेंद्र व सचिन पिलगांवकर जैसे दिग्गज अभिनेताओं के दोस्त जूनियर महमूद पेट के कैंसर की वजह से इस दुनिया से चले गए। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें स्टेज 4 का कैंसर था। रिपोर्ट में बताया गया कि जूनियर महमूद की तबीयत अचानक से बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। ऐसा तब किया जाता है, जब मरीज के फेफड़े अपने आप ऑक्सीजन लेने में कमजोर हो जाएं।

पेट का कैंसर और गैस्ट्रिक कैंसर

पेट के कैंसर को ही गैस्ट्रिक कैंसर कहते हैं। नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के अनुसार, इसके पीछे पेट के अंदर शुरू हुई कैंसर वाली सेल्स होती हैं। इसके कई प्रकार हैं, जिसमें एडेनोकार्सिनोमा ऑफ द स्टमक, गैस्ट्रोइसोफेगल जंक्शन एडेनोकार्सिनोमा, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल स्ट्रोमल ट्यूमर और प्राइमरी गैस्ट्रिक लिम्फोमा शामिल हैं।

पेट के कैंसर के लक्षण

जैसे-जैसे कैंसर की गांठ फैलने लगता है, वैसे ही निम्नलिखित लक्षण दिखना शुरू हो सकते हैं।

  1. अपच या पेट में दिक्कत
  2. खाने के बाद पेट फूलना
  3. जी मिचलाना
  4. भूख न लगना
  5. हार्ट बर्न
  6. मल में खून आना
  7. उल्टी
  8. बिना कारण वजन घटना
  9. पेट दर्द
  10. पीलिया
  11. पेट में पानी भरना
  12. निगलने में दिक्कत
ये बीमारियां बन सकती हैं कैंसर की जड़
  • एच. पाइलोरी इंफेक्शन
  • क्रॉनिक एट्रोफिक गैस्ट्राइटिस
  • एट्रोफिक गैस्ट्राइटिस विद इंटेस्टाइनल मेटाप्लासिया
  • Epstein-Barr वायरस इंफेक्शन
  • परनिसियस एनीमिया
  • मोटापा
  • गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज

ऐसी डाइट भी बन सकती है कारण

आपके खाने-पीने का तरीका भी कैंसर का कारण बन सकता है। जो लोग कम फल-सब्जियां खाते हैं और नमक वाले फूड्स का ज्यादा सेवन करते हैं, उन्हें कैंसर का खतरा ज्यादा होता है। इसके अलावा तंबाकू, स्मोकिंग, ड्रिकिंग भी इस जानलेवा बीमारी को दावत दे सकती है।डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.