भारतीय टीम का अगला हेड कोच कौन होगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। अगले साल टी20 विश्व कप होने वाला है, लेकिन भारतीय टीम के पास एक परमानेंट हेड कोच नहीं है। ऐसे में हेड कोच ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ी दी है। आईसीसी विश्व कप 2023 हारने के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर कोच कार्यकाल खत्म हो गया है। राहुल द्रविड़ साल 2021 से ही भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के कोच थे, लेकिन अब उनका कार्यकाल खत्म हो गया है। ऐसे में बीसीसीआई ने एक दिग्गज खिलाड़ी को भारत का हेड कोच बनने का ऑफर दिया था, लेकिन खिलाड़ी ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है।
दिग्गज खिलाड़ी ने ठुकराया BCCI का ऑफर
अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारत को जल्द से जल्द एक परमानेंट हेड कोच की जरूरत है। फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है, इस सीरीज के लिए भारत के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण को बनाया गया है। इसके बाद अगले महीने भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज में भी लक्ष्मण ही कोच रहेंगे। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को टी20 का कोच बनने का ऑफर दिया था, लेकिन नेहरा ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है।
कौन हो सकते हैं टीम इंडिया के अगले कोच
आशीष नेहरा ने साफ कर दिया कि वह टीम इंडिया के कोच नहीं बन सकते हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने एक बार फिर से राहुल द्रविड़ को ही हेड कोच बनने के लिए ऑफर दिया है। अभी तक राहुल ने इस पर अपना पक्ष अस्पष्ट नहीं किया है कि वह दोबारा टीम इंडिया के कोच बनना चाहते हैं या फिर नहीं, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया के अगले हेड कोच कौन होते हैं। अगर द्रविड़ भी इस ऑफर को ठुकरा देते हैं, तो कयास लगाए जा रहे हैं कि वीवीएस लक्ष्मण को ही भारत का परमानेंट कोच बना दिया जाएगा।