वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दिल्ली में खेला जा रहा है। इस मैच में जिस तरह से श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज पवेलियन लौट हैं, उसपर विवाद छिड़ गया है। खैर मैदानी अंपायर द्वारा टाइम्ड आउट दिए जाने के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी काफी गुस्से में नजर आया। इस बीच उन्हें सीमा रेखा के पास गुस्से में अपने हेलमेट को फेंकते हुए देखा गया। यही नहीं उन्हें मैदान से लौटते दौरान अंपायर और विपक्षी टीम की तरह गुस्से में घूरते हुए भी देखा गया। जिसकी वजह से मैच रेफरी उनके ऊपर एक्शन ले सकते हैं।
शाकिब ने नहीं दिखाई दया:
मैच के दौरान एंजेलो मैथ्यूज को विपक्षी टीम के कप्तान शाकिब अल हसन से बातचीत करते हुए भी देखा गया, लेकिन शाकिब ने बिल्कुल दया नहीं दिखाई और उन्हें मैदानी अंपायरों से बात करने के लिए कह दिया। यहां उन्होंने अंपायरों से भी बात की पर उन्हें कोई हमदर्दी नहीं मिली।
https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8b57c974-fe91-4d7e-8fce-b40e82640578&ig_mid=9E91D053-7595-4407-B93E-0C8803947E4A
क्या कहते हैं नियम?
बात करें नियम के बारे में तो आईसीसी संविधान के 40.1.1 क्लॉस के तहत अगर कोई बल्लेबाज आउट होता है या रिटायर होता है। ऐसी स्थिति में दूसरे बल्लेबाज को क्रीज पर आकर स्टांस लेने या नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर पहुंचने के लिए दो मिनट का समय मिलता है। अगर नया बल्लेबाज तय समय में क्रीज या नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर नहीं पहुंच पाता है तो उसे टाइम्ड आउट माना जाता है।