VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के नए-नवेले गेंदबाज ने शुभमन गिल को दिया चकमा, हीरो-गिरी दिखाने के चक्कर में हुआ काम-तमाम

GridArt 20230608 222225086

Shubman Gill: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फानइल (WTC Final) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरे दिन का खेल जारी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 469 पर सिमेट गई. जिसकी वजह से टीम इंडिया को पहली पारी की शुरूआत करने आने पड़ा. रोहित और गिल बहुत सकारात्मक शुरुआत दिलाने की कोशिश की. लेकिन दोनों खिलाड़ी दूसरे सेशन में ही सस्ते में आउट गए. सोशल मीडिया शुभमन गिल (Shubman Gill) का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने उनकी गिल्लिया बिखेर दी।

स्कॉट बोलैंड की गेंद पर Shubman Gill हुए क्लीन बोल्ड

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फानइल (WTC Final) में दूसरे दिन टीम इंडिया मुश्किल स्थिति में नजर आ रही है, क्योंकि 50 रन के स्कोर 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. इस खिताबी मुकाबले में इन फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) से बड़ी उम्मीदें थी कि वह बड़ी पारी खेलेंगे।

लेकिन गिल 15 गेंदों का सामना करना करते हुए 13 रन बनाकर आउट हो गए. स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) बड़ी चतुराई से गेंदबाजी करते हुए शुभमन को चारों खाने चित कर दिया. बल्लेबाज बोलेंड की गेंद को छोड़ना चाहते थे मगर ऐसा नहीं हो सका. अंदर आती गेंद, टॉप ऑफ़ ऑफ़ पर जा लगी. गिल को अंदाजा नहीं था कि गेंद सीम पर पड़कर इतना अंदर आएगी. जिसकी वजह से वह क्लीन बोल्ड हो गए।

https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=07c3d208-8005-455e-a4bd-3a220bc5c09c&ig_mid=C45704EF-8491-4694-8C5A-32AF5917B2C9

बोलैंड भारत के लिए हो सकते हैं घातक साबित

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी का दबदाबा हमेशा ही देखने को मिलता है. WTC फाइनल में कंगारू गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर पूरी तरह से शिकंजा कसे रखा है. पहले पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को 15 रनों पर पवेलियन भेज दिया. उसके स्कटॉ बोलेंड ने 13 रन पर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की पारी पर पूर्णविराम लगा. इस महामुबले में स्कटॉ बोलेंड गेंदबाजी करते हुए काफी घातक नजर आ रहे हैं. जोकि भारतीय बल्लेबाजों के काल साबित हो सकते हैं।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.