Video: ‘मैं बिन मां बाप की बच्ची हूं… मुझे बचा लो’, दिवाली की रात आगरा के होटल में युवती से गैंगरेप, चीख सुनकर लोगों ने बचाई जान
रविवार की रात पूरा देश दीपावली के पर्व को मनाने में लीन था। पटाखों और लोगों की खुशियों की गूंज हर ओर सुनाई दे रही थी, लेकिन इसी बीच यूपी के आगरा में पटाखों की गूंज के साथ अचानक एक युवती के चीखने की आवाजें सुनाई देने लगीं। इन चीखों के सहारे जब लोग युवती के पास पहुंचे और उन्हें इसके पीछे की वजह पता चली तो हर कोई हैरान हो गया। दरअसल, आगरा से बीती रात गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवती के साथ 5 लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। मामले की भनक लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गैंगरेप का शिकार हुई युवती को मेडिकल के लिए भेज दिया और साथ ही मौके से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
रिच होम स्टे होटल में रुकी थी युवती, घटना के बाद का वीडियो वायरल
ये हक़ीक़त है रामराज्य 🤦♂️ कुछ लोग राजस्थान में भी रामराज्य लाने की बात कर रहे है अगर यही रामराज्य है तो महबानी करके इन लोगो को राजस्थान से दूर ही रखें 🙏#UPCM#Agra#AgraIncident
— KC SAINI (@ksaini1507) November 12, 2023
आपको बता दें कि ये पूरा मामला आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र का है, जहां स्थित रिच होम स्टे होटल में बीती रात इस घटना हो अंजाम दिया गया। मामले में पीड़ित युवती ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह होटल में रुकी हुई थी, उसी दौरान चार युवक व एक महिला ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। गैंगरेप की घटना के बाद का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होना शुरू हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती ताजगंज क्षेत्र में ही एक दूसरे होटल में काम करती थी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित युवती को मेडिकल के लिए भेजने के साथ ही मामले को लेकर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पांचों आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।
गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
#WATCH | Agra | On the basis of a complaint from a woman, five people have been arrested and a case registered under the section of rape and other relevant sections of IPC. The incident took place in a homestay accommodation in Basai, Tajganj area: Assistant Commissioner of… pic.twitter.com/ASELdrFfME
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 13, 2023
घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं, इस मामले में एसीपी सदर अर्चना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना ताजगंज इलाके में स्थित रिच होम स्टे होटल में एक युवती के साथ दुष्कर्म और मारपीट की घटना सामने आई है। सूचना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तत्काल पीड़िता की तहरीर के आधार पर दुष्कर्म, मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए 1 महिला और 4 पुरुष समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
‘मैं बिन मां -बाप की बच्ची हूं… कोई मदद करिए’
Devils put Agra to shame on Diwali day.
Video claiming – Gang rape incident took place in the famous Girami Society of Agra, UP.
All limits of civility with the woman were crossed, when the people of the colony arrived, the woman was freed. Is this tru Mr @igrangeagra @Uppolice pic.twitter.com/9VenypL69p— Babar Tapadar (@Manjur_INDIA) November 12, 2023
सोशल मीडिया पर आगरा के ताजनगरी फेस 2 के एक सोसायटी के बाहर स्थित फ्लैट का वीडियो सोशल मीडिया पर देर रात से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवती को कुछ लोग घसीटते हुए रूम के भीतर ले जा रहे हैं और आसपास भी लोग मौजूद हैं। वीडियो में दिख रही पीड़िता लोगों से बचाने की अपील कर रही है। इस दौरान वह ये भी कहती हुई नजर आ रही है कि मेरे मां-बाप नहीं हैं, में बिन मां-बाप की बच्ची हूं, मुझे बचा लीजिए। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने 4 पुरुष आरोपियों रवि, जितेंद्र, मनीष और देव किशोर को गिरफ्तार किया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.