वर्ल्ड कप 2023 में भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत जारी है। पुणे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम ने शानदार आगाज किया था, लेकिन मध्य के ओवरों में बल्लेबाजों के फेल हो जाने से विपक्षी टीम की स्थिति नाजुक है। बांग्लादेश की इस बुरी दुर्दशा में रवींद्र जडेजा का भी अहम योगदान रहा। उन्होंने टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में उम्दा गेंदबाजी की है।
जडेजा की शानदार गेंदबाजी:
बांग्लादेश के खिलाफ मध्य के ओवरों में जडेजा ने ना सिर्फ उम्दा गेंदबाजी की, बल्कि उन्होंने अहम मौकों पर विकेट भी चटकाए। भारतीय ऑलराउंडर ने अपने कोटे का पूरा स्पेल डालते हुए 3.80 की इकोनॉमी से केवल 38 रन खर्च किए. इस बीच उनको दो सफलता हाथ लगी। जडेजा के शिकार लिटन दास और और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो बने।
https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=2444328b-593c-45ba-a83c-6f2f960201ee&ig_mid=0C295D8D-EB2E-4AB6-B73F-9372C4BA3F78
जडेजा ने फील्डिंग से भी लूटी महफिल:
गेंदबाजी के अलावा जडेजा ने पुणे में उम्दा फील्डिंग से भी लोगों को अपना दीवाना बनाया है। उन्होंने विपक्षी टीम के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम का जिस तरह से डाइव लगाते हुए कैच पकड़ा। उसकी हर कोई सराहना कर रहा है।
दरअसल, भारत के लिए पारी का 43वां ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह डाल रहे थे। उनके इस ओवर की तीसरी गेंद पर रहीम ने ऑफ साइड में जोरदार तरीके से बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया। लेकिन यहां तैनात जडेजा ने जोरदार डाइव लगाते हुए एक शानदार कैच लपककर सबको हैरान कर दिया।
रहीम का शानदार कैच पकड़ने के बाद जडेजा भी काफी खुश नजर आए। इस दौरान उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा करते हुए खास अंदाज में जश्न भी मनाया। जडेजा को मैदान में मेडल पहनने का इशारा करते हुए देखा गया। इस दौरान के कुछ सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।