VIDEO: फाइनल से पहले मां का आया दिल जीतने वाला बयान, भगवान बच्चों को जिताएं और उन्हें खुशी से घर वापस लाएं

GridArt 20231119 114429051

फैंस के इंतजार का पल समाप्त होने के बेहद करीब है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज (19 नवंबर) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। टीम इंडिया को अहम मुकाबले में मोहम्मद शमी से एक और उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद है। उससे पहले उनकी मां अंजुम आरा का बड़ा बयान आया है। उन्होंने ANI न्यूज एजेंसी के साथ हुई खास बातचीत के दौरान कहा, ‘भगवान बच्चों (भारतीय क्रिकेट टीम) को जिताएं और उन्हें खुशी से घर वापस लाएं…।’

वर्ल्ड कप 2023 जमकर गदर मचा रहे हैं मोहम्मद शमी:

वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी का कहर जारी है। उन्होंने ब्लू टीम के लिए जारी टूर्नामेंट में अबतक महज छह मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको छह पारियों में 9.13 की औसत से 23 सफलता हाथ लगी है। वर्ल्ड कप 2023 में वह सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। शमी ने यहां अबतक तीन बार पांच और एक बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है।

वर्ल्ड कप 2023 में विपक्षी टीमों के खिलाफ शमी का प्रदर्शन:

5/54 – बनाम न्यूजीलैंड

4/22 – बनाम इंग्लैंड

5/18 – बनाम श्रीलंका

2/18 – बनाम दक्षिण अफ्रीका

0/41 – बनाम नीदरलैंड

7/57 – बनाम न्यूजीलैंड

मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए खबर लिखे जाने तक कुल 187 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको 244 पारियों में 447 सफलता हाथ लगी है। शमी के नाम टेस्ट क्रिकेट की 122 पारियों में 27.71 की औसत से 229, वनडे की 99 पारियों में 23.56 की औसत से 194 और टी20 की 23 पारियों में 29.62 की औसत से 24 सफलता दर्ज है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
Recent Posts