हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल, मूर्ति विसर्जन के दौरान DJ की धुन पर थिरकते और सिगरेट का धुंआ उड़ाते शख्स की हो रही तलाश

IMG 0718IMG 0718

जमुई में हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो कोल्हुआ पंचायत के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धोवघट के ललमटिया गांव का बताया जा रहा है। जहां मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक के हथियार लहराते डांस करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में युवक डीजे की धुन पर सिगरेट का धुंआ उड़ाते हुए नजर आ रहा है और हाथ में हथियार लहराते दिख रहा है। वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता। बुधवार की शाम में सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था। विसर्जन के लिए डीजे ट्रॉली मंगाया गया था। डीजे की धुन पर आधा दर्जन युवक सिगरेट का कस उड़ाते थिरक रहे थे। तभी एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर हवाई फायर करने की कोशिश की।

गनीमत रही कि पिस्टल से गोली नहीं चली। जिस वजह से अप्रिय घटना होने से टल गई। इस दौरान छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी डीजे पर डांस कर रहे थे लेकिन इस बात की परवाह युवक को नहीं थी। हथियार लहराते उसका वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बताया जाता है कि इस तरह का वीडियो कुछ लोग जान बूझकर बनवाते है और सोशल मीडिया पर अपलोड करवाते है। इसके पीछे का कारण यह है कि ऐसे लोग चाहते हैं कि  इलाके में उनका दबदबा हो लोग उनके नाम से डरे। इस तरह का वीडियो और फोटो अपलोड कर ये लोग पुलिस को भी चुनौती देने का काम कर रहे हैं। फिलहाल जमुई में युवक के पिस्टल लहराने के वीडियो की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अवैध हथियार का शौकीन युवक सलाखों के पीछे होगा।

Related Post
Recent Posts
whatsapp