बिहार पुलिस की घूसखोर महिला दारोगा का वीडियो वायरल, बालू लदे वाहन से ले रही थी पैसा, निलंबित
छपरा में बालू लदे वाहनों से वसूली करते पकड़े गए महिला दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित : सारण में रिश्वतखोर पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। छपरा के मुफस्सिल थाने की गश्त दल बल द्वारा बालू लदे ट्रैक्टर से अबैध बसूली की जा रही थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बायरल हो गया। बायरल बीडियो के आधार पर एसपी ने कार्रवाई हुए महिला दारोगा समेट बिहार सैप के चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
निलंबित पुलिस कर्मियों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है। एसपी ने बताया कि बायरल वीडियो में मुफस्सिल थाने की महिला सहायक अबर निरीक्षक प्रतिमा कुमारी, सैप के चालक घरभरण राम, सिपाही खेमचंद कुमार, सिपाही हरेंद्र राय शामिल हैं। एसपी ने बताया कि जांच में बायरल बीडियो सही पाया गया, जिसके आधार पर सभी दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर एफआईआर दर्ज की गई है।
दारोगा समेत सभी दोषी पुलिसकर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसपी ने आमजनों से अपील की कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ अबैध बसूली आदि का ऑडियो बीडियो साक्ष्य उपलब्ध होने पर मेरे नंबर पर भेजे पहचान गेपनीय रखी जाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.