BPSC टीचर नूर अहमद का ड्रग्स पीते वीडियो हुआ वायरल, क्या ACS एस. सिद्धार्थ लेंगे एक्शन

IMG 1253IMG 1253

बिहार में आए दिनों शिक्षकों से जुड़ीं अहम खबरों से निकल कर सामने आती रहती है। राज्य के अंदर हर दिन नया अपडेट सामने आता रहता है। अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आ रहा है। जहां एक BPSC टीचर के स्मैक पीते हुए हुए वीडियो वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि इस मामले में ताजा अपडेट क्या है।

दरअसल, मुजफ्फरपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक BPSC शिक्षक का ड्रग्स जैसे मादक पदार्थ सेवन करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति द्वारा ड्रग्स जैसी चीज का नशा किया जा रहा है।

इस वीडियो के वायरल दावा किया जा रहा है कि ड्रग्स लेने वाला इंसान मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय युगौलिया उर्दू स्कूल में कार्यरत बीपीएससी शिक्षक नूर अहमद है। हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है।

वहीं शिक्षक के ड्रग्स सेवन का वीडियो वायरल होने के बाद अब शिक्षक के स्कूल में भी हड़कंप मच गया है। आरोपी शिक्षक के स्कूल के हेडमास्टर मो. अकबर जीशान ने कहा कि जो वीडियो सामने आया है जिसमे वही शिक्षक दिख रहे है। उन्होंने शर्मसार कर दिया है। हालांकि वो शिक्षक बीते डेढ़ महीना से अब्सेंट चल रहे है, BPSC के तहत डेढ़ साल पहले उकी बहाली हुई थी. उनके ससुराल पक्ष के द्वारा अक्सर नशा करने की शिकायत की जाती रही है.

वहीं शिक्षक के वीडियो वायरल होने के बाद औराई BDO ने सख़्ती दिखाते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही है। BDO विनीत कुमार सिन्हा ने बतागा कि वीडियो सामने आया है, इसकी जाँच की जाएगी, उसके बाद दोषी होने पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Post
Recent Posts
whatsapp