PM आवास योजना में अवैध वसूली का वीडियो वायरल, आवास सहायक को गरीब महिला ने कर्ज लेकर दी रिश्वत

IMG 3408IMG 3408

जमुई जिले के सोनो प्रखंड के नैयाडीह पंचायत में एक बार फिर पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इस बार आवास सहायक सच्चितानंद कुमार वर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे योजना में नाम जोड़ने के नाम पर एक महिला से अवैध रूप से पैसा लेते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में दिखाई दे रही महिला की पहचान नैयाडीह गांव वार्ड नंबर 6 की निवासी बेबी देवी के रूप में हुई है।

बेबी देवी ने बताया कि उन्होंने पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था क्योंकि उनका घर मिट्टी का है और वे पक्के मकान का सपना देख रही थीं। आवेदन की जांच के दौरान आवास सहायक उनके घर पहुंचे और नाम जोड़ने के बदले 500 रुपये की मांग की। बेबी देवी ने बताया कि उनके पास पैसे नहीं थे, इसलिए उन्होंने दूसरों से कर्ज लेकर यह राशि दी। उन्होंने यह भी कहा कि वार्ड सदस्य शिला देवी के पति अशोक यादव ने ही उन्हें पैसे देने के लिए कहा था।

गौरतलब है कि इससे पहले भी सोनो प्रखंड के ही एक अन्य आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन का इसी तरह का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद डीएम अभिलाषा शर्मा ने उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया था। बावजूद इसके, प्रखंड में भ्रष्टाचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। डीएम अभिलाषा शर्मा ने पहले ही सख्त निर्देश दिए हैं कि पीएम आवास योजना में कोई भी कर्मचारी लाभुकों से अवैध वसूली करते पकड़ा गया तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

whatsapp