जयपुर। राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रेमचंद का बेटा आशु खुली जीप दौड़ाता हुआ नजर आ रहा है। जीप के आगे-पीछे पुलिस की दो गाड़ियां एस्कार्ट करती नजर आ रही है।
आशु बैरवा के साथ जीप में तीन अन्य युवक भी बैठे हैं, जिनमें एक कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज का बेटा कार्तिकेय भी है। खुली जीप में यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए इंटरनेट मीडिया पर शार्ट वीडियो बनाकर प्रचारित करने वाले उप मुख्यमंत्री ने शुक्रवार सुबह बयान दिया कि मेरा बेटा अभी 18 साल का नहीं हुआ है, कौन से नियम टूटे।
सुरक्षा के लिए पुलिस की गाड़ी साथ चल रही थी। मैं अपने बेटे को दोष नहीं देता हूं। बाद में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने उनकी खिंचाई की तो बैरवा ने अपना बयान बदलते हुए बेटे की हरकत के लिए माफी मांगी।
आगे कहा कि मैं नहीं चाहता हूं कि मेरे कारण पार्टी या कहीं और समस्या हो पैदा हो इसलिए मैं माफी मांगता हूं। प्रेमचंद बैरवा के पास परिवहन विभाग का प्रभार है लेकिन उनका ही बेटा हाथ छोड़कर जीप चला यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहा है। कार्तिकेय के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो की टैगलाइन में लिखा है, राजनीति हो या सड़क, हम हर जगह अपनी चाल चलते हैं।