मुजफ्फरपुर में युवती के बाद युवक का हथियार के साथ वीडियो हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस

GridArt 20231102 112136947

मुजफ्फरपुर में हथियार के साथ वीडियो वायरल होने का सिलसिला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। जहां एक तरफ पहले युवती का हथियार के साथ वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवती को हिरासत में ले लिया है तो वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर एक युवक का हथियार के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि The~Vob नहीं करता है। वहीं सूत्रों की माने तो वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर ओपी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वही वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक हाथ में पिस्टल को कॉक करता हुआ वीडियो बना रहा है। साथ ही वीडियो में एक भोजपुरी गाना भी सुना जा सकता है।

आपको बता दें कि जहां एक युवती के द्वारा पिस्तौल लहराते के बाद युवती को मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने आम लोगों से यह अपील की थी कि इस तरह के वीडियो से बच्चे दूर रहे और सोशल मीडिया के ऊपर हथियार का प्रदर्शन करने से बचे। अगर ऐसा होता है तो आपके ऊपर मुजफ्फरपुर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। जिसके बाद आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

बावजूद इसके एक बार फिर हथियार के साथ एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि मुजफ्फरपुर पुलिस इस पर किस तरह से लगाम लगा पाती है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.