वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को पुणे में खेला गया। इस मैच में उम्दा शतकीय पारी के लिए जरूर विराट कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है, लेकिन ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की भी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाफ किफायती गेंदबाजी करते हुए दो सफलता प्राप्त की।
यही नहीं उन्होंने क्षेत्ररक्षण के दौरान मैच का रुख बदल देने वाला कैच लपका। जिसके बाद वहां उपस्थित हर कोई हैरान हो गया था। जडेजा को कैच पकड़ने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ मेडल की मांग करते हुए देखा गया था। मैच खत्म होने के बाद अब उनका यह सपना पूरा हो गया है। बीसीसीआई ने एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में सभी खिलाड़ी एक साथ नजर आ रहे हैं।
इस बीच विकेटकीपर खिलाड़ी केएल राहुल ने मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने जडेजा की भी सराहना की। इसके बाद टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने जडेजा के साथ-साथ टीम के सभी खिलाड़ियों की फिटनेस को सराहा। उन्होंने कहा आज का मैच फिटनेस के लिहाज से अच्छा उदाहरण है।
भारतीय फील्डिंग कोच ने कहा कि केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने गेम चेंजिंग कैच पकडे। हालांकि, मेडल जडेजा को दिया गया। उन्होंने कुलदीप यादव की भी तारीफ की। यादव मैच के दौरान एक विकेट चटकाने में कामयाब हुए थे।
जडेजा ने रहीम का पकड़ा था शानदार कैच:
मैच के दौरान जडेजा ने विपक्षी टीम के अनुभवी बल्लेबाज रहीम का शानदार तरीके से डाइव लगाते हुए कैच पकड़ा था। दरअसल, रहीम 38 रन बनाकर खतरनाक मूड में नजर आ रहे थे, लेकिन वह ब्लू टीम के लिए ज्यादा बड़ा खतरा बनते उससे पहले ही बुमराह की गेंद पर उम्दा कैच लपकते हुए जडेजा ने उन्हें पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया।