WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन का फाइनल मैच भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। लंदन के द ओवल में हुए इस मैच में इस धाकड़ बल्लेबाज का बल्ला खामोश ही रहा। इस अहम मुकाबले में वह अपना जलवा बिखरने में नाकाम रहें।
वहीं, 10 जून को दूसरी पारी के दौरान स्कॉट बोलैंड की गेंद पर कैमरन ग्रीन ने शुभमन गिल (Shubman Gill) का कैच पकड़ उन्हें पवेलियन के लिए रवाना किया। लेकिन उनके इस कैच पर कई सवाल खड़े हुए। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अंपायर पर भड़के नजर आए।
Shubman Gill के साथ हुई बेईमानी!
10 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के चौथे दिन का खेल खेला गया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 270 रन बनाने के बाद अपनी दूसरी पारी का ऐलान कर दिया। जवाब में शुभमन गिल (Shubman Gill) और रोहित शर्मा की जोड़ी ने भारतीय टीम की दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सात ओवर में 41 रन की साझेदारी की। लेकिन आठवें ओवर में स्कॉट बोलैंड ने भागीदारी का अंत किया।
दरअसल, पैट कमिंस ने आठवें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए स्कॉट बोलैंड को बुलाया। उन्होंने पहली गेंद गुड लेंथ पर डाली। ऐसे में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने डिफ़ेंड करने का मन बनाया। हालांकि, बॉल बल्ले के बाहरी किनारे लगकर कैमरण ग्रीन के पास चली गई उन्होंने बिना कोई गलती करते हुए बाएं ओर छलांग लगाई और एक हाथ से कैच पकड़ लिया।
https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=27b4be67-9e61-4eb6-9603-9e17149f9394&ig_mid=A7295061-3CE6-4F70-A590-09D139C281D2
Shubman Gill के आउट होने के बाद भड़के रोहित शर्मा
कैमरून ग्रीन के कैच पकड़ने के बाद फैसला तय करने के लिए अंपायर ने कई बार रिप्ले देखा। जिसके बाद थर्ड अंपायर ने कहा कि फील्डर की उंगली गेंद के नीचे लग रहे है। लेकिन कैमरे में किसी भी एंगल से यह साफ नहीं हो सका कि उंगली गेंद के नीचे लगी है या नहीं।
हालांकि, रिप्ले देखने के बाद यह समझ आया कि कैमरून ग्रीन जब जमीन पर गिरे तो गेंद फील्ड पर ही रह गई और उन्होंने बड़ी चालाकी से बॉल पकड़ ली। इसके बाद भी अंपायर ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को आउट करार दे दिया। इस फैंस से कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास खुश नहीं हुए और भड़कते हुए दिखे।
यहां देखें वीडियो-