VIDEO: टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार ने रोहित की उड़ा दी थी नींद, कर लिया था प्रण, हुसैन ने बताई डीके की जुबानी
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय बल्लेबाजों की धमक देखी जा रही है। कैप्टन रोहित शर्मा ने लेकर केएल राहुल तक, सभी बल्लेबाज अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर आ रह हैं। सेमी फाइनल मुकाबले में भी भारतीय धुरंधरों का बल्ला जमकर चल रहा है। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने जहां शतक जड़ा। वहीं शुभमन गिल ने नाबाद अर्धशतक लगाया। इसके अलावा कैप्टन रोहित शर्मा और राहुल अपना अर्धशतक पूरा करते-करते रह गए।
वहीं गेंदबाजी की बारी आई तो मोहम्म्द शमी ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से सबको अपना दीवाना बना दिया। उन्होंने 9.5 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 5.79 की इकोनॉमी से 59 रन खर्च कर सर्वाधिक सात सफलता प्राप्त की। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस उम्दा गेंदबाजी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
Nasser Hussain talking about the importance of Rohit Sharma.
– Captain, Leader, Legend 🇮🇳pic.twitter.com/2L7dmlYFSf
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 15, 2023
भारत की शानदार जीत में सभी खिलाड़ी अपना अहम योगदान दे रहे हैं, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में कमेंटेटर नासिर हुसैन असल हीरो रोहित शर्मा को मानते हैं।
मैच के बाद हुसैन ने इयोन मॉर्गन और माइकल आथर्टन से बात करते हुए कहा कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की हार के बाद से ही रोहित शर्मा ने बदलवाव की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।
पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा, ‘कल आप विराट कोहली की हेडलाइंस, श्रेयस अय्यर की हेडलाइंस, मोहम्मद शमी की हेडलाइंस देखेंगे, लेकिन टीम इंडिया के लिए असल रोहित हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट की संस्कृति ही बदल दी है। जब भारत टी20 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से हारकर बाहर हुआ तो उन्होंने दिनेश कार्तिक (डीके) से कहा हमें बदलना होगा।’
हुसैन ने आगे कहा, ‘कहना और करना अलग होता है। आज के मुकाबले में मेरे वास्तविक हीरो रोहित शर्मा रहे। टूर्नामेंट में पहली बार उनका टेस्ट हुआ। ग्रुप स्टेज और नॉकआउट में काफी अंतर होता है। क्या आप यहां भी निडर होकर बल्लेबाजी कर सकते हैं? वह मैदान में आए और ड्रेसिंग रूम में बैठे अपने साथियों को दिखाया कि हमें वैसे ही खेलना है।’
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.