VIDEO: पैट कमिंस की रफ्तार बनी रोहित शर्मा का काल, पति को सस्ते में OUT होता देख पत्नी रीतिका के चेहरे पर पसरा मातम

GridArt 20230608 222655098

द ओवल में जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्रभावशाली पारी खेलने में नाकाम रहें। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए। जिसके जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम अच्छी शुरुआत करने में असफल रही। इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी सस्ते में आउट हुए। ऑस्ट्रेलियन कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को झटका दिया।

Rohit Sharma को आउट होता देख दुखी हुईं रीतिका

भारतीय क्रिकेट टीम की पहली पारी का छठा ओवर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस लेकर आए। इस ओवर की आखिरी गेंद उन्होंने रोहित शर्मा शर्मा को डाली। लेकिन उनकी गति से पूरी भारतीय कप्तान पूरी तरह चकमा खा गए और अपना विकेट गंवा बैठे। दरअसल, हुआ यूं कि गेंदबाज ने विकेट के बीच गेंद कराई, जिसको बल्लेबाज ऑन साइड पर खेलने चले गए। वह बॉल की लाइन को परख नहीं सके।

गेंद बीट होते हुए रोहित शर्मा के फ्रंट पैड्स पर जा लगी। ऐसे में कंगारू टीम ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। रोहित शर्मा के आउट होने से फैंस जितनी मायूस थे, उतनी ही निराश रोहित शर्मा की पत्नी रितिका भी नजर आ रही थीं। वहीं, उनके इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गौरतलब यह है कि रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल का बल्ला भी खामोश रहा। शुभमन गिल ने 13 रन बनाए, जबकि चेतेश्वर पुजारा 14 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली भी अपने खाते में महज 14 रन ही जोड़ सके।

रोहित शर्मा के विकेट का विडिया:

https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ae832ebc-306b-480e-b73c-a64c1d3a8801&ig_mid=D82B593D-C51C-48FB-9B2E-EE1A40F38281

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.