अरुण जेटली स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का नौवां मुकाबला खेला गया. मैच के दौरान एक ऐसा पल देखने को मिला जिसे हर क्रिकेट प्रेमी पसंद कर रहा है. लंबे समय से चले आ रहे आपसी मतभेद को भुलाते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) और नवीन उल हक (Naveen ul Haq) ने एक दूसरे को गले से लगाया है। इस बीच कोहली ने युवा खिलाड़ी की पीठ भी थपथपाई। कोहली के इस दरियादिली की हर कोई सराहना कर रहा है।
पहले भी दिल जीत चुके हैं कोहली:
यह पहला मौका नहीं है जब विराट कोहली ने किसी खिलाड़ी के खिलाफ अपनी दरियादिली से लोगों का दिल जीता जीता है. आपको वो वाक्या तो याद ही होगा जब सैंड पेपर गेट कांड के बाद स्टीव स्मिथ की चारो तरफ आलोचना हो रही थी. इंग्लैंड में एशेज के दौरान बार्मी आर्मी के प्रशंसकों ने उन्हें खूब परेशान किया। इसके बाद जब उनका मुकाबला भारतीय टीम के साथ हुआ तो यहां भी उन्हें आलोचनाएं झेलनी पड़ रही थी. इस बीच कोहली ने उनका साथ दिया था. भारतीय स्टार ने बीच मैदान में लोगों से अपील करते हुए स्मिथ के प्रति नरम रवैया अपनाने को कहा था।
https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=10bbfb22-7dd5-45e9-b87e-b41bcf78d90b&ig_mid=056D485C-81C1-4F16-BC37-87E9C45E2984
आईसीसी ने कोहली का शेयर किया वीडियो:
आईसीसी ने इन दोनों पलों का एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है. इस वीडियो में कोहली को पहले स्टीव स्मिथ के साथ दिखाया गया है. जहां वह फैंस से उनके प्रति सहनुभति जताने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी जगह वह नवीन उल हक के साथ गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस आईसीसी के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स के जरिए अपना प्यार जता रहे हैं।