आखिरकार विराट कोहली और नवील उल हक के बीच जारी विवाद खत्म चुका है. वर्ल्ड कप के नौवें मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने अपने गीले शिकवे मिटाते हुए एक दूसरे को गले लगाया। इस दौरान मैदान में कुछ ऐसा देखा गया जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है. मैच के दौरान जब नवीन उल हल गेंदबाजी करने आए तो भारतीय फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. क्रिकेट प्रेमियों का यह बर्ताव कोहली को बिल्कुल रास नहीं आया. वह नॉन स्ट्राइ एंड से दर्शक दीर्घा की ओर बढ़े और उनसे ऐसा न करने की गुजारिश की. तब जाकर कहीं फैंस ने उन्हें ट्रोल करना कम किया।
आईपीएल 2023 के दौरान पनपा था विवाद:
विराट कोहली और नवीन उल हल के बीच विवाद आईपीएल के दौरान पनपा था. दोनों खिलाड़ियों के इस बहस में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर भी शामिल हो गए थे. बात इतनी बढ़ी की सोशल मीडिया पर भी दोनों खिलाड़ियों के फैंस आमने-सामने हो गए. इस बीच भारतीय फैंस को जब भी मौका मिला तब उन्होंने अफगान तेज गेंदबाज को आड़े हाथों लिया। हालांकि, अब यह विवाद खत्म हो गया है।
गंभीर ने भी जताई प्रसन्नता:
कोहली-नवीन की दोस्ती से गंभीर भी काफी खुश हैं. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा, ‘लड़ाई मैदान के बीच होती है ना की मैदान के बाहर. प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी टीम और जीत हासिल करने के लिए लड़के का हक है। यह मायने नहीं रखता कि आप किस टीम/देश या लेवल के खिलाड़ी हैं।’
उन्होंने आगे अहा, ‘हमने एक अच्छी चीज देखी है। कोहली और नवीन के बीच जारी विवाद खत्म हो गया है। मैं फैंस से अपील करता हूं कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी खिलाड़ी को गलत तरीके से निशाना ना बनाए।’