VIDEO: इंग्लैंड के अगले कोच होंगे रवि शास्त्री? ICC ने पूछा सवाल, भारतीय पूर्व कोच का मिला जवाब

GridArt 20231109 155922532

वर्ल्ड कप 2023 इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए किसी भयावह सपने से कम नहीं है। पिछले बार की विजेता टीम टूर्नामेंट के 40 मुकाबले बीत जाने के बाद अंकतालिका में सातवें पायदान पर स्थित है। यही वजह है कि लोग लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

वर्ल्ड कप 2023 का 40वां मुकाबला आठ अक्टूबर को इंग्लैंड और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे में खेला गया। मैच के दौरान एक फैन को हाथ में पोस्टर लिए हुए देखा गया। इसपर लिखा था, ‘इंग्लैंड को भारतीय कोच चाहिए।’

https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d3caaaa7-3ca2-498f-a87a-4e030525d017&ig_mid=22C6BDEA-9005-4F51-9AA2-E1EA67C57422

कैमरामैन द्वारा इस तस्वीर को टीवी स्क्रीन पर दिखाए जाने के बाद कमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने अपने साथी रवि शास्त्री से इसपर उनकी राय पूछी। भारतीय पूर्व कोच ने भी मजेदार अंदाज में इसका जवाब दिया।

61 वर्षीय शास्त्री ने मोर्गन का जवाब देते हुए कहा, ‘हां। हमको बुलाओ, हम सबको हिंदी सिखाएगा।’ शास्त्री ने इस वाक्य को हिंदी में कहा, जिसका अर्थ इयोन मोर्गन बिल्कुल समझ नहीं पाए।

इसके बाद उन्होंने मोर्गन को समझाते हुए कहा, ‘मेरा कहना है, हां मोस्ट वेलकम। मैं वहां सबको हिंदी सिखाऊंगा, और थोड़ा क्रिकेट का भी ज्ञान दूंगा। कोई बात नहीं।’

इस मजेदार पल का एक वीडियो आईसीसी ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है। बोर्ड ने वीडियो के कैप्शन में सवाल करते हुए पूछा है, ‘इंग्लैंड के अगले कोच होंगे रवि शास्त्री?’

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.