पटना: मानसून सत्र के दूसरे दिन आज विधानमंडल की कार्यवाही 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. सत्ता पक्ष की ओर से इसकी तैयारी पूरी है. महागठबंधन, विधानमंडल दल और फिर आरजेडी, जदयू और कांग्रेस की बैठकों में विधायकों को साफ निर्देश दिया गया है कि सदन में मौजूद रहना है और मजबूती से सत्तापक्ष की बात को रखना है।
विधानसभा में आज शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, साइंस टेक्नोलॉजी विभाग और कला संस्कृति एवं युवा विभाग से संबंधित प्रश्न सदन में लाए जाएंगे।
इसके बाद शून्यकाल होगा जिसमें सदस्य तत्कालिक विषयों को उठाएंगे फिर ध्यानकर्षण में भी सदस्यों के प्रश्नों का सरकार की तरफ से विस्तृत जवाब दिया जाएगा. सरकार की ओर से सदन में विधेयक भी लाए जाएंगे. मानसून सत्र के पहले दिन बीजेपी के तरफ से जहां सदन के बाहर और सदन के अंदर तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा किया गया और तेवर साफ कर दिया कि आने वाले चार दिनों में भी यह प्रमुख मुद्दा होने वाला है।