देश के अंदर दिवाली का त्योहार आने वाला है। ऐसे में मूवी लवर्स के लिए दो बड़ी फिल्मों का गिफ्ट मिलने वाला है। इसमें सिंगम और भूलभुलैया का नाम शामिल है। यदि आप कॉप्स सीरीज के लवर हैं तो आप मल्टीस्टार सिंगम सीरीज की फिल्म देख सकते हैं। लेकिन यदि आप हॉरर और कॉमेडी का मिक्सउप देखना चाहते हैं तो आप भूलभलैया सीरीज की फिल्म देख सकते हैं। ऐसे में अब हम आपको ‘भूल भुलैया 3’ को एक रोचक कहानी बताने वाले हैं।
दरअसल, मुंबई में ‘भूल भुलैया 3’ के एक इवेंट में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन ने मिलकर शानदार डांस किया। दोनों ने फिल्म के गाने ‘अमी जे तोमार 3.0’ पर परफॉर्म किया। लेकिन परफॉर्मेंस के दौरान इस फिल्म की मंजुलिका यानी विद्या बालन अचानक स्टेज पर गिर गईं। हालांकि उन्होंने बिना रुके डांस जारी रखा। उनके इस अन्दाज़ ने सभी को हैरान कर दिया।
वहीं इसके बाद विद्या ने कहा कि वह हमेशा से माधुरी दीक्षित के साथ डांस करना चाहती थीं। उन्होंने बताया, “जब मैंने माधुरी जी को ‘एक दो तीन’ पर डांस करते देखा था, तभी से उनके साथ डांस का सपना देखा था। हालांकि मैं गिर गई, लेकिन माधुरी जी के साथ मंच पर डांस करना मेरे लिए बहुत खास था आज मेरा वह सपना भी सच हो गया।”
मालूम हो कि ‘अमी जे तोमार 3.0’ गाने में इस बार इस विद्या और माधुरी के बीच एक डांस मुकाबला दिखाया गया, जिसने सभी का ध्यान खींचा है। इस फिल्म के एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी इन दोनों की तारीफ की। उन्होंने कहा, “जब हमें पता चला कि ये शूट होने वाला है, हम बहुत एक्साइटेड थे। माधुरी जी और विद्या जी को एक साथ परफॉर्म करते देखना एक खास मौका था, जिसे मैं मिस नहीं करना चाहता था।”