सतर्कता जागरुकता सप्ताह अंतर्गत प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो-केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना के संयुक्त तत्वाधान में सतर्कता जारूकता कार्यशाला आयोजित
पटना : 28.10.2024-राष्ट्रीय सतर्कता जागरुकता सप्ताह अंतर्गत प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो-केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार (28.10.2024) को पटना में पीआईबी निदेशक आशीष लकड़ा और सीबीसी के कार्यालय प्रमुख संजय कुमार के नेतृत्व में सतर्कता जारूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला के जरिए अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी और पारदर्शिता प्रति सजग कराया गया साथ ही साथ हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरुक रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए पीआईबी के निदेशक आशीष लकड़ा ने कहा कि यह जागरुकता से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सकता है। हमलोग इस देश के जिम्मेदार सरकारी सेवक होने के साथ एक नागरिक भी है, इसलिए हम सबका का कर्तव्य बनता है कि किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार में संलिप्त न हो – न तो घूस लेने में और न ही देने में।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए सीबीसी के प्रमुख सह उप निदेशक संजय कुमार ने बताया कि सतर्कता कोई बुरी चीज नहीं हैं बल्कि ये तो हमलोगों के हित में हैं जिसके जरिए आने वाली समस्या से बचा जा सकता हैं। सतर्कता जागरुकता अभियान का मुख्य उद्देश्य यही है कि हम सभी जाने अनजाने में भी भ्रष्टाचार में संलिप्त न हो। सरकारी संसाधनों का उपयोग हमेशा देश हित में हो न व्यक्तिगत हित में। कार्यशाला के अंत में सीबीसी पटना के प्रमुख द्वारा सभी अधिकारी और कर्मचारी को भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्क रहने के लिए जागरुकता शपथ भी दिलाई गई। मौके पर बिहार में सीबीसी के भागलपुर, सीतामढ़ी, सारण, गया, मुंगेर और दरभंगा के क्षेत्रीय इकाई के अधिकारी और कर्मी ऑनलाइन शामिल हुए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.