Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नालंदा में निगरानी विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को 50 हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

ByLuv Kush

नवम्बर 13, 2024
e70e5c1d ff9b 46fa bd6a 87211df728a7 jpeg

रिश्वतखोर कर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग की मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में निगरानी विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहाँ नालंदा के सिलाव प्रखंड में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सोहसराय थाना इलाके के 17 नंबर मोड़ के समीप पैक्स अध्यक्ष से 50 हजार रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने सिलाव प्रखंड के बीसीओ को गिरफ्तार किया है। वे रिश्वत की रकम लेने के लिए लक्जरी कार से बिहारशरीफ आए थे।

निगरानी के डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि गोरवा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अमन कुमार निक्कू से पैक्स चुनाव के मतदाता सूची में 14 फर्जी नाम काटने के लिए बीसीओ ने 50 रुपए की मांग किए थे। इसकी शिकायत उन्होंने निगरानी से की। जांच के बाद रिश्वत मांगे जाने की बात सही पाया गया। इसके बाद बिहारशरीफ में जाल बिछाकर उन्हें रुपए लेने के लिए  बुलाया गया।

बिहारशरीफ आने पर पैक्स अध्यक्ष ने उन्हें कार में रुपया दिए। इसके बाद रुपए गिनने के दौरान उन्हें रंगे हाथों दबोचा गया। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि वह किसी भी काम के लिए अक्सर रिश्वत की मांग किया करते थे। छापेमारी टीम में संजीव कुमार, सत्येंद्र राम, शालिग्राम कुमार ,अनिल कुमार, जहांगीर अंसारी, राजीव कुमार, शशिकांत कुमार, रणधीर कुमार सिंह, मणिकांत कुमार ,अमित कुमार शामिल थे ।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading