बिहार के भागलपुर में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर के घर निगरानी की छापेमारी चल रही है. बुधवार को छापेमारी में लाखों रुपये नकदी और आभूषण बरामद किया गया है. यह छापेमारी पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर और पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा के हनुमाननगर स्थित आवास पर चल रही है. इसके अलावा निगरानी की टीम ने इंजीनियर के कार्यालय में तलाशी ले रही है।
विजिलेंस थाना में दर्ज हुआ था मामला : पुल और पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर श्रीकांत शर्मा के खिलाफ पटना विजिलेंस थाना में 24 जुलाई को केस दर्ज किया गया था. इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने का मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद आज 26 जुलाई को इंजीनियर के ठिकानों पर निगरानी विभाग की टीम ने छापा मारा।
70-80 लाख नकद बरामद : श्रीकांत शर्मा के भागलपुर और पटना स्थित आवास पर एक साथ छापेमारी शुरू की गई है. भागलपुर स्थित आवास से विजिलेंस की टीम को छापेमारी में लगभग 60-70 लाख रुपये नकद, आभूषण और जमीन से संबंधित कागजात मिले हैं।
एक साथ आवास और कार्यालय में रेड : भागलपुर में श्रीकांत शर्मा के हनुमाननगर स्थित आवास पर चल रही छापेमारी में विजिलेंस टीम का नेतृत्व डीएसपी संजय जायसवाल कर रहे हैं. इसमें 10 पदाधिकारी शामिल हैं. डीएसपी संजय जायसवाल ने बताया कि इंजीनियर के भागलपुर स्थित आवास और कार्यालय पर छापेमारी की गई है. इनके पास बिहार के भागलपुर और राज्य से बाहर देहरादून में भी जमीन के कागजात मिले हैं।
“पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर श्रीकांत शर्मा के विरुद्ध निगरानी थाना में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में निगरानी न्यायालय से तालाशी वारंट लेकर इनके आवास और कार्यालय में निगरानी का रेड हुआ है. इनके आवास से बड़े पैमाने पर नकदी बरामद किया गया है. अभी करीब 70-80 लाख रुपये बरामद होने का अनुमान है. आभूषणों का भी ज्वैलर्स के द्वारा वैल्यूएशन कराया जा रहा है” –संजय जायसवाल, डीएसपी, विजिलेंस
अचानक हुई छापेमारी से मचा हड़कंप : भागलपुर में इस तरह अचानक इंजीनियर के घर हुई छापेमारी से आसपास के लोग और पड़ोसी भी सकते में थे. पहले तो किसी को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर दल-बल के साथ पुलिस की टीम इंजीनियर के घर क्या करने पहुंची है.